India-Pak Relation: LAC के बाद LoC पर शांति, India-PAK के DGMO ने की बात | वनइंडिया हिंदी

2021-02-25 252

India and Pakistan reviewed the LoC situation during the DGMO level talks. "Both sides agreed to address each other’s core issues and concerns which have the propensity to disturb the peace and lead to violence,’’ the joint press statement said. Further, both sides agreed for strict observance of all agreements, understandings and cease firing along the LoC and all other sectors with effect from midnight of 24/25 Feb 2021.

भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच LoC के मौजूदा हालात पर बातचीत हुई है। ये बात हॉट लाइन पर हुई, इसमें दोनों देशों के बीच बॉर्डर पर शांति बनाए रखने के लिए सहमति बनी है। इसके साथ ही सभी समझौतों का सख्ती से पालन किए जाने को लेकर भी हामी भरी गई। इसके अलावा आधी रात से सीमा पर सीज़फायर उल्लंघन ना करने पर भी दोनों देशों के बीच सहमति हुई है। ये 24-25 फरवरी के मध्य रात्रि से प्रभावी हो गया है.

#India #Pakistan #DGMO #OneindiaHindi